श्रीगणेश चतुर्थी उत्सवआँवला (बरेली)। नगर के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को श्री गणेश चतुर्थी का आयोजन कर भगवान गणपति की मूर्ति की स्थापना की गई। लोगों ने अपने घरों में भी विघ्नविनाशन श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की, तथा विधि-विधान से पूजन अर्चन किया।

नगर के मोहल्ला घेरसिताब राय, गौसियाचौक में पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना द्वारा अपने आवास पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का स्थापन विधि-विधान के साथ करके गणेश उत्सव का शुभारम्भ किया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन भगवान श्रीगणेश का पूजन, श्रृंगार, आरती व सायंकाल में गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या के आयोजन होंगे।

19 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली जाएगी इसके बाद गणपति की मूर्ति का विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा कछला गंगा घाट पर किया जाएगा। आज शुभारम्भ के अवसर पर दुर्गेश सक्सेना, विशम्भर दयाल, इन्दभान सिंह, पप्पू प्रजापति, मनोज, शिवम, दिनेश, हरिकिशन आदि ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!