आँवला (बरेली)। मंगलमूर्ति विघ्नहर्ता श्री गणेश की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कछला गंगा घाट पर गणपति बप्पा के विसर्जन के बाद पूर्ण हुई। इस अवसर पर भक्तों ने ‘‘गणपति बप्पा मोरया..अगले बरस तू जल्दी आ’’ की प्रार्थना श्रीगणेश भगवान से की।
यह विसर्जन शोभायात्रा नगर पालिका परिषद चेयरमैन संजीव सक्सेना के आवास से प्रारम्भ हुई। फिर बालाजी धाम, आदर्शनगर, सरगम रोड, महाराजपुर, पक्का कटरा, भुर्जीटोला, भूमि विकास बैंक, घंटाघर चौक, गंज त्रिपोलिया बाईपास होते हुए पुरैना मंदिर तक निकाली गई। यहां से सभी लोग कछला को रवाना हुए। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उत्साही युवाओं ने रंग गुलाल, अबीर की जमकर होली खेली।
इससे पूर्व नगर के मोहल्ला घेरसिताब राय गौसिया चौक में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पालिकाध्यक्ष आवास के बाहर भगवान गणपति की प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि-विधान के साथ श्रीगणेश चतुर्थी को की गई थी। प्रत्येक दिन सुबह-शाम गणपति का पूजन अर्चन व आरती की गई तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया। बुधवार को हवन इत्यादि के उपरांत भक्तों ने भगवान गणपति को कछला घाट पर पहुंचकर गंगा नदी में विसर्जित किया।
यहां पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, वीरसिंह पाल, रामनिवास मौर्य, दुर्गेश सक्सेना, विशम्भर दयाल, अनमोल गुप्ता काकू, अंकुर वर्मा, हरिकिशन प्रजापति, मनोज मौर्य नरेन्द्र राजपूत, प्रमोद अनुरागी, हरीश सिंह, रामवीर प्रजापति, दिवाकर शर्मा आदि मौजूद रहे।