पाकिस्तानी सेना इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयार है। बता दें कि जनरल रावत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरुरत पर बल दिया था।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न है और यह युद्ध के लिए तैयार है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने शनिवार को एक स्थानीय टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा कियुद्ध तब होता है जब कोई भी पक्ष इसके लिए तैयार नहीं होता। ‘हम हमेशा युद्ध के लिए तैयार हैं।‘

आईएसपीआर के प्रवक्ता ने जनरल रावत के बयान को ‘गैर जिम्मेदार’ करार दिया। सेना के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रवक्ता ने कहा कि शांति की इच्छा को कमजोरी के रूप में नहीं माना जाना चाहिए और हमारी सेना शांति खत्म नहीं होने देगी।

error: Content is protected !!