बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने पैसेन्जर की जगह डेमू ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। शनिवार को 11ः30 बजे इज्जतनगर स्टेशन से केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने डेमू ट्रेन को लालकुआं के लिए हरी झंडी दिखाई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सांसद धमेन्द्र कश्यप, भोजीपुरा विधायक मोहनलाल मौर्य आदि ने इज्जतनगर से भोजीपुरा रेलवे स्टेशन तक डेमू ट्रेन में सफर भी किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने परसाखेड़ा स्थित डेमू शेड का इज्जत नगर स्टेशन से ही लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर डीआरएम दिनेश कुमार सिंह समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
आने वाले समय में डेमू ट्रेन को ही चलाया जाएगा
इस मौके पर रेल अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में सभी पैसेंजर गाड़ियों के जगह डेमू ट्रेन को ही चलाया जाएगा। एक रेक होने के कारण अभी सिर्फ तीन गाड़ियों को डेमू के रूप में संचालित किया जाएगा। इसमें इज्जतनगर से लालकुआं, रामनगर, काशीपुर के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। गाड़ियों का समय वहीं पैसेंजर गाड़ियों की ही समय सारणी के अनुसार ही रहेगा। डेमू ट्रेन की सबसे बड़ी खास बात है इस गाड़ी के दोनों साइड में इंजन लगे हुए हैं। जो अन्य लोको इंजन की अपेक्षा डीजल की खपत भी कम करते हैं। इसके साथ ही गाड़ी शंटिंग का कोई झंझट नहीं है।
रिवर्स करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है डेमू ट्रेन चलाने के लिए सहायक लोको पायलट की भी आवश्यकता नहीं होगी। एक ही ड्राइवर चला सकता है। गाड़ियों की रफ्तार भी अधिक रहेगी। वहीं कोचों में मेट्रो जैसी सुविधाएं हैं। ट्रेन में अनाउंसमेंट एंड डिस्पले बोर्ड लगे हुए हैं, जिससे यात्री को अपनी आने वाली स्टेशन का पहले से ही पता चलता रहेगा। महिला कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। उद्घाटन समारोह के समस्त रेल अधिकारी मौजूद रहे।