भूख से बुजुर्ग की मौतमुंबई। आधार लिंक न होने से एक बुजुर्ग की जिंदगी का आधार ही खत्म हो गया। वह भूख से मर गया। घटना महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के मोताला तहसील क्षेत्र की है। बुजुर्गकी पत्नी ने तहसीलदार को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उसके पति की मौत भूखमरी से हुई है। उनका आधार लिंक न हो पाने के कारण राशन दुकानदार ने गेंहू और चावल नहीं दिया।

28 सितंबर को लिखे पत्र में पत्नी पंचफूला गवई ने बताया कि  65 वर्षीय बुजुर्ग गोविंद गवई की 22 सितंबर को हुई। पति-पत्नी दोनों रहते थे। उनके पास कमाई को कोई जरिया नहीं है। आधार लिंक नही होने का बहाना बताकर दुकानदार ने दो महीने से गेहूं-चावल देना बंद कर दिया था।

पत्नी के मुताबिक, पति ने तहसील कार्यालय में चक्कर लगाया था, लेकिन बात नही बनी। दो दिन तक अन्न का एक भी दाना नहीं मिलने से बुजुर्ग की भूख से मौत हो गई। पत्नी ने तहसीलदार को लिखे पत्र में संबंधित राशनिंग अधिकारी और राशन दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। इस बीच जिले के उप विभागीय अधिकारी सुनील विनचंकर ने शिकायत मिलने की पुष्टि कर मामले की जांच किए जाने की बात कही है।

एजेंसी
error: Content is protected !!