प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आंवला (बरेली)। आंवला में शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केन्द्र के नवीन भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। बालाजी धाम में इस भवन की नींव की पहली ईंट बरेली मण्डल के सेवा केन्द्र प्रभारी पार्वती बहन एवं नीता बहन ने रखी।

यह भूमि पूजन बरेली मुख्यालय से आयीं पारुल बहन, जया बहन, अनुराग, दिनेश तथा अन्य अनेक स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्वती बहन ने शरदीय नवरात्र की महत्ता और इनके आध्यात्मिक रहस्यों से लोगों को अवगत कराया।

error: Content is protected !!