आंवला (बरेली)। कस्बे में लोकनिर्माण विभाग ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अतिक्रमण की जद में आये कई मकानों को पीडब्ल्यूडी की जेसीबी ने जमींदोज़ कर दिया। अनेक मकानों एवं अन्य सम्पत्तियों पर लाल निशान लगाकर अतिक्रमण को स्वयं हटाने की चेतावनी दी गयी। आज का यह अतिक्रमण विरोधी अभियान रामनगर रोड पर रेलवे स्टेशन को जाने वाले मोड से लेकर तहसील तक चलाया गया।
आज के अभियान में अब्दुल यामीन मंसूरी, निसार अहमद, बाबू, घासी तथा महेश तिवारी एडवोकेट के मकानो का अतिक्रमण कर बनाया गया हिस्सा तोड़ दिया गया। इस दौरान पीडव्लूडी के सहायक अभियन्ता रोजेन्द्र रामबहादुर सिहं अपनी पूरी टीम के साथ और तहसीलदार शर्मनानंद, कस्बा इंचार्ज अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।