सपा में भगदड़आंवला (बरेली)। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव के पार्टी छोड़ने के बाद सपा में भगदड़ मच गयी है। अब आंवला क्षेत्र के रामनगर की पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुराधा यादव ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्हें बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ सपा को अलविदा कहा है। अपने त्याग पत्र में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह वीरपाल सिंह के साथ जाएंगी।

अनुराधा यादव ने बताया कि जब उनके खिलाफ भाजपा द्वारा जब अविश्वास प्रस्ताव लाया गया तो सपा जिला संगठन ने साथ नहीं दिया। आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी अपने एजेडें से हट चुकी है। पार्टी में निष्ठावान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं रह गया है। ऐसे में हम सभी समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए सेक्यूलर मोर्चा में माननीय वीरपाल सिंह यादव के साथ संघर्ष करने को तैयार हैं।

इन्होंने भी किये इस्तीफे पर हस्ताक्षर

अनुराधा यादव के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम बहादुर सिंह यादव, इश्त्याक अंसारी, चंद्र देवी वर्मा, राम देवी, अमरपाल मौर्य, निहालउद्दीन, बनवारी लाल मौर्य आदि समेत अनेक ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने भी सपा से इस्तीफा दिया है।

error: Content is protected !!