सीएम योगी के हाईटेक हेलीकॉप्टर का ट्रायलबरेली। प्रदेश सरकार के पहले हाईटेक हेलीकॉप्टर का सोमवार को ट्रायल बरेली में किया गया। ये 9 सीटर हेलीकॉप्टर सुबह लखनऊ से बरेली की पुलिस लाइन पहुंच गया। बरेली से ईंधन भरवाने के बाद उत्तराखण्ड रवाना हो गया। अमेरिका की कम्पनी से 84 करोड़ में खरीदे गये इस हाईटेक हेलीकाप्टर का परीक्षण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में किया गया। सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर उत्तराखंड से वापस बरेली आ गया। करीब एक घंटे रुकने के बाद हेलीकाप्टर ने बरेली से लखनऊ के लिए उड़ान भरी।

बता दें कि प्रदेश सरकार के पास हाईटेक हेलीकाप्टर नहीं था। मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों को पुराने हेलीकाप्टर से ही यात्रा करनी होती थी। ऐसे में पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने इस हाईटेक हेलीकाप्टर का सौदा किया था। अमेरिकी कंपनी ने हाल ही में हेलीकॉप्टर प्रदेश सरकार को सौंप है। सरकार ने हेलीकॉप्टर को इस्तेमाल से पूर्व परीक्षण के लिए बरेली भेज दिया।

एक्सपर्ट की टीम सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर को लेकर बरेली पुलिस लाइन पहुंची। वहां से परीक्षण उड़ान भरी गयी। बरेली में उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर की खूबियों को उत्तराखंड में परखा गया। इसके बाद बरेली लौटकर ईंधन लेने के बाद हेलीकॉप्टर लखनऊ लौट गया।

error: Content is protected !!