शरद सक्सेना, आंवाला (बरेली)। ‘‘सईयां भये कोतवाल तो डर काहे का’’। कुछ इसी ढर्रे पर नगर पालिका आंवला की कार्यप्रणाली इन दिनों चल रही है। नगर पालिका से लगाये गये कथित पार्किंग शुल्क की वसूली को लेकर रविवार को आंवला में बवाल हो गया। यहां वसूली करने वालों ने एक ट्रक ड्राइवर को लाठी-डण्डों से पीट डाला। इससे आक्रोशित ट्रक चालकों ने रोड पर जाम लगा दिया। करीब एक घण्टे बाद पुलिस जाम खुलवाने में कामयाब हो सकी। बता दें कि पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही उगाही से लागों में जबर्दस्त आक्रोश है। यह उगाही कभी भी बड़े बवाल की वजह बन सकती है।
रविवार की अल सुबह मुरादाबाद का ट्रक चालक शाने आलम अपना ट्रक लेकर आंवला पालिका सीमा में घुसा। वहां गेट पर तैनात पार्किंग शुल्क वसूलीकर्ताओं ने उससे पैसे मांगे। इस पर उसने पिछली पर्ची का हवाला दिया। इसी को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। गाली-गलौज होने लगी। इस पर ट्रक चालक ने विरोध किया। इससे भड़के वसूलीकर्ताओं ने ट्रक चालक और क्लीनर की डण्डों से जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर को चोटे आ गयी। उसके सिर में भी चोट लग गयी। आपने साथी पर हमले से आक्रोशित ट्रक चालकों ने आंवला-भमोरा मार्ग पर जाम लगा दिया सुबह-सुबह लगे जाम से लोग परेशान हो गये। मौके पर भीड जमा होने लगी। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने जैसे-तैसे करीब एक घंटें वाद जाम खुलवाया। तब जाकर इस मार्ग पर आवाजाही शुरू हो पाई।
कोतवाली पहुॅचे वाहन चालक
थाना आंवला पहुॅचे वाहन चालक शाने आलम को पुलिस ने मेडिकल हेतु सीएचसी अस्पताल भेजा। वहां एक भी डॉक्टर नहीं मिला। इस पर सीएचसी पहुॅचे पूर्व चैयरमेन सैयद आबिद अली ने सीएमओ बरेली को फोन किया। इसके बाद ही घायल को रेफर किया गया। इसी बीच थाना आंवला में दोनों पक्षों के लोग एकत्रित होने लगे आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर चला।
बहीं पूर्व चैयरमेन ने कहा कि पार्किंग शुल्क के नाम पर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर आने जाने वाले वाहनों से खुलेआम ठेकेदार के डण्डाधारी लोग अवैध वसूली कर रहे हैं। इसको रोका जाना चाहिए नहीं तो धरना प्रर्दान करेंगे। तीन घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद दोनों पक्षों में आपसी सहमति से मामला खत्म करा दिया गया।
वसूलीकर्ताओं के बैठने को कराया जा रहा पक्का निर्माण
चर्चा है कि नगर में पार्किंग शुल्क में शामिल ठेकेदार व पालिका के दर्जन भर सभासद व उनके लोग पार्किंग शुल्क की वसूली में सहयोग करते हैं। वसूली दिन-रात जारी है। पार्किंग वसूली करने वालों के लिए बैठने के लिए पुरैना पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है।
इस लोकनिर्माण विभाग की सड़क पर पास-पास में ही दो जगह स्पीड ब्रेकर भी लगाए गए हैं। ये स्पीड ब्रेकर इसलिए लगाए गए है कि वाहन चालक अपनी गार्ड़ी बिना रोके न ले जा सके। जबकि लोनिवि की सडक पर ब्रेकर नही लगा सकते और न ही कोई किसी भी तरीके का शुल्क नही वसूल सकते है।
वहीं पर बसूली करने वालों ने बैठने के लिए पीडब्ल्यूडी की सड़क के किनारे ही अपना पक्की दीवार बनाकर स्थान बना लिया गया है। इसकी जानकारी आला अधिकारियों को भी है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पूर्व में तहसील में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस बाबत लिखिल शिकायत भी कर चुके हैं।
सपा के बिधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष डॉ0 इन्द्रपाल सिहं यादव के नेतत्व में तहसील पर हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में पार्किग शुल्क की वसूली को लेकर एक ज्ञापन दे चुके हैं। पूर्व में एसडीएम द्वारा भी अबैध तरीके से वाहन चालक से बसूली करते पकड़े गए थे। परन्तु वह प्रकरण भी भुला दिया गया, जिसका वीडीओ भी वायरल हुआ था। एसडीएम ने कई बार चैक किया परन्तु अपने ही किसी के द्वारा सूचना लीक होने के कारण कोई पकड़ में नहीं आ सका लेकिन इस समय भी बसूली दिन रात जारी है।