रोटरी का महान दीवाली मेला बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली का 57वां महान दीवाली मेला पहली नवम्बर गुरुवार से शुरू हो रहा है। यह तीन दिवसीय दीवाली मेला बरेली क्लब ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि तीनों दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

क्लब अध्यक्ष दीपक मंगल ने बताया कि मेले के पहले दिन बच्चों का कार्यक्रम ‘‘तारे जमीं पर’’ प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही बच्चों के लिए एक बेबी शो भी होगा। पूर्व अध्यक्ष डा. ए.के.चौहान ने बताया कि मेले में मुम्बई के रशियन फायर डांस ग्रुप की धमाकेदार म्यूजिकल नाईट भी होगी। इसमें गायिका कनिका चौधरी का गायन भी होगा।

तीसरे और अंतिम दिन के बारे में संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मेले में तीसरे दिन बेस्ट कपल, मेला क्वीन, फेस इन दी क्राउड समेत कई प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा मेले में रक्तदान शिविर, पोलियो जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जाएगा। मेले में 100 से अधिक स्टाल भी लगाए जाएंगे। इसमें लखनऊ की चिकनकारी, हथकरघा से जुड़े सामान, सजावट के सामान बिकेंगे।

नरेश मलिक ने बताया कि मेले से होने वाली आय को सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा। प्रेसवार्ता में पंकज श्रीवास्तव, मनोज गिरि, विनय कृष्णा, मनीष गोयल, सुमित अरोरा, शलभ गोयल, गगन मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!