इफको में जागरुकता आंवला। इफको के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आज शपथ ली कि वे पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करेंगे। साथ ही जीवन के हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए कार्य करेंगे। जी हां, इफको में कार्यकारी निदेशक जी.के. गौतम ने आज यह शपथ अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को दिलायी। यह गुरुवार से शुरू शपथ सर्तकता जागरुकता के अंर्तगत कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत ली गयी।

कार्यक्रम का शुभारंभ इफको के कार्यकारी निदेशक जी.के. गौतम ने किया। उन्होंने इफको के वरिष्ठ अधिकारियों और तमाम कर्मियों को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि हम, भारतीय किसानों के सेवक, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में इमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।

हम यह प्रतिज्ञा भी करते हैं कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रुप से कार्य करेंगे। हम अपने संगठन के विकास के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहेत हुए कार्य करेंगे। हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठन को गौरवशाली बनाएंगे तथा अपने देशवासियों को सिद्धातों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे। हम अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे। और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे।

इसके अलावा न्यू बिल्डिंग क्लब में क्रय प्रकिया और आन लाइन टेंडरिग प्रकिया के वेण्डर्स और संविदाकारों को वरिष्ठ प्रंबधक क्रय सुशील कुमार ने जानकारी दी। अंत में संयुक्त महाप्रंबधक क्रय पी.एन.शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सर्तकता अधिकारी सुधीर शुक्ला ने किया।

error: Content is protected !!