aonla newsआंवला। इफको आंवला के स्थापना दिवस के अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन ने बरेली स्थित प्रेम निवास पर शारीरिक तौर पर अक्षम महिलाओं और बालिकाओं को गर्म वस्त्र वितरित किये।

कार्यक्रम का आयोजन इफको आंवला के कार्यकारी निदेशक जी के गौतम और श्रीमती गौतम के मुख्य आतिथ्य में किया गया था। इस अवसर पर इफको के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेम निवास में रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को भोजन कराया। दीपावली के मद्देनजर श्री गौतम ने यहां बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों के साथ खुशियां बांटीं। श्रीमती गौतम ने सभी को गर्म कपड़ों के साथ ही उपहार स्वरूप चॉकलेट वितरित की।

यह वस्त्र वितरण इफको आंवला ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले किया गया था। इस अवसर पर रामसिंह, हरीश रावत, ए.के. शुक्ला समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

aonla newsबच्चों ने बनाई रंगोली

ब्लॉक मझगवाँ के प्राथमिक विद्यालय भूड़ा बसंतपुर में बच्चों ने रंगोली बनाकर दीपोत्सव त्योहार मनाया। बच्चों ने खुशियों के पर्व दीपावली का विद्यालय परिसर में दीप जलाकर खुशियां मनाई। प्राथमिक विद्यालय भूड़ा बसंतपुर में नवनियुक्त शिक्षक रवि यादव ने बच्चों को रंगोली- दीपोत्सव का महत्व बताया।

error: Content is protected !!