बरेली। शहर के प्राइवेट अस्पतालों को अब अपने यहां उपलब्ध बेड (बिस्तरों) की संख्या भी बतानी होगी। सीएमओ ने आईएमए अध्यक्ष को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है। किसी अस्पताल से कितना बायो मेडिकल वेस्ट (मेडिकल कचरा) निकलता है, इस जानकारी के बाद ही निर्धारित हो सकेगा। कई निजी अस्पतालों ने प्रदूषण नियंत्रण के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। उसे लेकर भी सीएमओ ने चिन्ता जतायी है।
बता दें कि इस वर्ष अस्पतालों के लाइसेंस के नवीनीकरण के समय सीएमओ कार्यालय से कई प्रमाण पत्र भी मांगे गए थे। सीएमओ कार्यालय से आईएमए को पत्र भेजकर अब निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेड की संख्या की जानकारी मांगी गई है। अब तक निजी अस्पताल इस बाबत सूचना नहीं देते थे जिससे यह नहीं पता चलता था कि उनके यहां कितने मरीज भर्ती हैं। सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने बताया कि निजी अस्पतालों से बेड की संख्या के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा गया है। मरीजों की संख्या के अनुसार ही मेडिकल वेस्ट के बारे में अनुमान लग सकता है।