उभरते बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सिडनी । टीम  इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के प्रैक्टिस मैच के दौरान टखने पर चोट लगने की वजह से उभरते बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पृथ्वी गुरुवार को फील्डिंग के दौरान जब बाउंड्री के पास कैच लपकने का प्रयास कर रहे थे , उनका पैर मुड़ गया था और वे दर्द से कराहते हुए गिर पड़े। दो लोगों को उन्हें गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। पृथ्वी  का स्कैन कराने के बाद फैसला किया गया कि वे एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सिडनी में जारी चार दिवसीय अभ्यास मैच में एक कैच पकड़ने के दौरान पृथ्वी के टखने पर चोट लग गई है।” बोर्ड ने कहा, “शुक्रवार सुबह पृथ्वी की चोट रिपोर्ट जारी हुई है और ऐसे में वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसम्बर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस चोट सेउबरने के लिए वह रिहेबिलिटेशन में जाएंगे।”

टीम इंडिया ने पहली पारी में कुल 358  रन बनाए

मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मैच को टीम इंडिया के लिए एडिलेट टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। दूसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के कप्तान सैम वाइटमैन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। टीम इंडिया ने पहली पारी में कुल 358  रन बनाए।

इस मैच में पृथ्वी पचासा लगानेे के बादअपनी पारी को लंबी नहीं कर सके और अजीबो-गरीब तरीके से आउट हो गए। फील्डिंग करते समय डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच पकड़ने की कोशिश में वह चोटिल हो गए। उनकी बाईं एड़ी में चोट लगी है।  इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पृथ्वी  के अलावा कप्तान विराट कोहली, चेतेशवर पुजारा, हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाईं।

error: Content is protected !!