जमीन अंदर ही अंदर धधक रही है, जमीन से धुआं , bareilly live,

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के एक गांव में अजीबोगरीब घटना हुई, जिसे देखकर ग्रामीण बुरी तरह घबरा गए। इसके बाद उन्होंने इस घटना की खबर फौरन एसडीएम को दी। बाद में एसडीएम ने मामले के बारे में जानकारी देकर रहस्य से पर्दा उठाया।

उन्होंने बताया कि जिले के मुड़ा गांव में दो बीघा जमीन अंदर ही अंदर धधक रही है। तपन ऐसी है कि जमीन से धुआं उठ रहा है। इसे देखकर गांव वाले भी हैरान है। इतनी भीषण गर्मी में यह स्वाभाविक प्रक्रिया के तहत होता है। यहां जमीन पर खड़े छोटे पेड़-पौधे जलकर अपने आप खाक हो गए हैं। जमीन के अंदर आग है या कुछ और इसे लेकर फिलहाल भ्रम बना हुआ है।

मोहम्मदी तहसील की महेशपुर रेंज के करीब मूड़ा गांव है। गांव में रहने वाले गुलशन सिंह शुक्रवार की सुबह जब अपने खेत पर गए तो उन्हें वहां की मिट्टी में तपिश का एहसास हुआ। गुलशन को पहले लगा कि धूप की वजह से जमीन गर्म हो रही है, लेकिन गुलशन जिस जगह पर खड़े थे, वहां की तपिश बाकी जमीन के मुकाबले कुछ ज्यादा थी।

थोड़ी देर में इस बात की जानकारी गांव के तमाम लोगों को हुई। गांव वालों का कहना है कि वहां मौजूद दो बीघा जमीन अंदर ही अंदर तप रही है। जमीन की तपिश इतनी ज्यादा है कि उस पर खड़े पेड़ पौधे भी जलकर खाक हो चुके हैं। लोग दावा करते हैं कि जब इस जमीन की मिट्टी की ऊपरी परत हटाई जाती है तो अंदर से धुआ निकलता महसूस होता है। गांव वालों का कहना है कि ऐसे लावा फूट सकता है।

डीएम के निर्देश पर तहसील के अधिकारी और वन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीएम मोहम्मदी स्वाति शुक्ला ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि जंगल किनारे की भूमि होने के कारण जमीन में पत्तियों आदि की ह्यूमस और मिट्टी की लेयर बन गईं। चूंकि सूखी झाड़ियों की जड़ें भी इनके पास तक हैं। इसी कारण झाड़ियां ह्यूमस के संपर्क में आ गई और धुआं उठने लगा।

By vandna

error: Content is protected !!