attackग्वादलहाराअमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रप के दौरे घंटे पहले मेक्सिको के ग्वादलहारा में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर एक विस्फोटक हमला किया गया। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह हमला शुक्रवार देर रात हुआ। धमाका इतना तेज था कि दीवार में 40 सेंटीमीटर का एक गड्ढा हो गया। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पश्चिमी राज्य जलिस्को के लिए अभियोजक कार्यालय (जहां ग्वादलहारा स्थित है) ने ट्विटर पर कहा, ”संघीय अधिकारियों को जांच सौंप दी गई है जो निर्धिरत समय में मामले पर जानकारी देंगे।”

अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस तथा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी एवं उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप के दौरे से कुछ समय पहले यह हमला किया गया। मेक्सिको के नए राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज के शपथ समारोह में एक उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने करने दोनों शनिवार सुबह यहां पहुंचे थे।

 

 

 

error: Content is protected !!