अयोध्या। छह दिसंबर करीब आने के साथ ही अयोध्या में हलचल तेज हो गई है। तपस्वी छावनी के महंत परमहंसदास को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया। इससे पहले सुबह पुलिस ने उन्हें मुख्य न्यायिक अधिकारी की अदालत (CJM Court) में पेश किया।

राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर महंत परमहंसदास तपस्वी छावनी में आमरण अनशन पर बैठे थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार पांच दिसंबर तक राम मंदिर के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करे, नहीं तो छह दिसंबर को वह आत्मदाह कर लेंगे। उधर, तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहीं जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया था।

परमहंस ने सजा रखी थी चिता 

केंद्र सरकार से राम मंदिर निर्माण को लेकर स्पष्ट दिशानिर्देश की मांग करते हुए महंत परमहंसदास ने छावनी में अपनी चिता सजा रखी थी और चिता पूजन भी किया था। हालांकि, पुलिस ने धर्मसभा के एक दिन पहले उनकी चिता हटा दी थी।

राम मंदिर मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है जिसकी सुनवाई जनवरी में होगी।

error: Content is protected !!