आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 89 रन से हराया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 50 ओवर में जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन बारिश से प्रभावित होने के कारण 35 ओवर को बाद मैच 40 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान को तब 40 ओवर में जीत के लिए 302 रनों का लक्ष्य मिला। 35 ओवर में 166 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान टीम के लिए नामुमकिन सा हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 212 रन ही बना सकी
टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को 86 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत का सिलसिला जारी रखा।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक 7 मुकाबले हुए हैं और भारत ने हर बार जीत हासिल की है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला था। भारत को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।
वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को कब-कब दी मात
- 1992: भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से मात दी, सिडनी में
- 1996: भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से मात दी. बेंगलुरु में
- 1999: भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में
- 2003: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी, सेंचुरियन में
- 2011: भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से मात दी, मोहाली में
- 2015: भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी, एडिलेड में
- 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में