वाराणसी। काशी के विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को धमाके से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से भी बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है। वर्ष 2006 में हुए बम विस्फोट में सात लोगों की जन चली गई थी।संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात एक धमकी भरी चिट्ठी मिली जिसमें लिखा था कि मंदिर में मार्च, 2006 से भी बड़ा धमाका करेंगे। धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई है। मंगलवार देर रात प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने लंका थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस चिट्ठी में दर्ज दोनों नामों- जमादार मियां और अशोक यादव पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सात मार्च, 2006 को संकट मोटन मंदिर, कैंट रेलवे स्टेशन और दशाश्वमेध घाट पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इन धमाकों संकट मोचन मंदिर में सात जबकि कैंट रेलवे स्टेशन पर 11 लोगों की मौत हुई थी। इन विस्फोटों में 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।

 

 

error: Content is protected !!