आँवला (बरेली)। पेट्रोलियम मंत्रालय ने रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से जिले में रिटेल आउटलेट खोलने का निर्णय लिया है। यह जानकारी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के जिला समन्वयक गौरव जयसवाल ने दी। गौरव ने बताया कि इसके लिए हाल ही में विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
बता दें कि जिले में 218 रिटेल आउटलेट खोलें जाने हैं। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पैट्रोलियम तीनों कंपनियों ने अपने विज्ञापन भी जारी कर दिए हैं। जयसवाल ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन ही किए जाएंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार ही चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
उन्होंने बताया की आवेदक www.petrolpumpdealerchayan.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंपनी के संबंधित विक्रय अधिकारी से जानकारी ले सकते हैं। तीनों कंपनियों ने जल्दी ही हेल्पलाइन डेस्क शुरू किए जाने की घोषणा की है। रिटेल आउटलेट के आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट पर पूरी तरह उपलब्ध है।