stadium
राजनगर में इसी जगह बनना है सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम।

गाजियाबाद। सबकुछ ठीक रहा तो देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का काम 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के वीसी कंचन वर्मा और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की तरफ से परियोजना के कन्वीनर राकेश मिश्रा के बीच इस परियोजना को लेकर कैग की तरफ से उठाई गई आपत्ति को लेकर हुए विचार-विमर्श में तय हुआ कि यूपीसीए की तरफ भविष्य में कैग की आपत्ति को लेकर जो भी फैसला होगा वह उन्हें मान्य होगा। इस तरह का एफिडेबिट भी दिया जाएगा। इसके बाद नक्शा पास करने के अलावा बढ़े हुए एफएआर की डिमांड के प्रस्ताव पर जीडीए विचार करेगा। राजनगर एक्सटेशन में प्रस्तावित इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 75 हजार होगी।

फिलहाल जीडीए की इस शर्त को राकेश मिश्रा ने बतौर कन्वीनर स्वीकार कर लिया है। मिश्रा का कहना है कि जनवरी के पहले सप्ताह में हर हाल में इस परियोजना का शिलान्यास करवाया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर वह इसका नक्शा जीडीए में सब्मिट कर देंगे।

बकाया जमीन के मामले होंगे निस्तारित
यूपीसीए की एस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए अभी करीब दो एकड़ जमीन के निस्तारण का मामला अटका हुआ था। जीडीए के वीसी वर्मा ने जमीन के निस्तारण वाली फाइल को जल्द से जल्द वीसी कार्यालय में भेजने का निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि बढ़े हुए एफएआर की डिमांड के प्रस्ताव के लिए बोर्ड बैठक का इंतजार नहीं किया जाएगा।

75 हजार होगी दर्शकों की क्षमता
33.54 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम के पहले प्लान में दर्शक क्षमता 45 हजार तय की गई थी, लेकिन पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के घोषणा की थी कि गाजियाबाद में देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा जिसकी दर्शक क्षमता 75 हजार होगी।

 

 

error: Content is protected !!