crime

भमोरा (बरेली)। भमोरा पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के चार कछुओं के साथ तीन तस्करों को पकड़ कर सोमवार को जेल भेज दिया। कछुओं को वनविभाग की टीम के साथ रामगंगा में छुड़वा दिया।

भमोरा थाने की चाड़पुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को सोमवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि चाड़पुर बल्लिया रोड पर कछुआ तस्कर एक छोटा हाथी लिये मिलिक मझारा के पास खडे़ हैं। ये लोग पास के नाले से कछुए पकड़ रहे हैं। इस पर चौकी पुलिस वनविभाग के दरोगा अर्जित सक्सेना व वनरक्षक गौरव पाल सिंह के साथ मिलिक मझारा पहुॅची। वहॉ तीन लोग नाले से कछुए पकड़ रहे थे। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की पहले तो इन लोगों ने आनाकानी की लेकिन सख्ती बरतने पर खुल गये।

बोले-हम जंगली कछुआें को पकडकर ग्राहकों के हाथ बेच देते हैं। पुलिस ने मौके पर मौजूद छोटा हाथी को सीज कर थाने पर खड़ा कर लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक तीनों लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये लोगों में थाना किला क्षेत्र का गुडडू, फतेहगंज पूर्वी का रंजीत और किला क्षेत्र का ही ओमप्रकाश शामिल हैं। इन लोगों के पास से चार से कछुए बरामद हुये। वनदरोगा अर्जित सक्सेना ने बताया कि पकडे़ गये कछुए इण्डियन फ्लैप शैल टरटल प्रजाति के हैं। इन कछुओ को रामगंगा नदी में छुडवा दिया गया है।

By vandna

error: Content is protected !!