kedarnathदेहरादून। उत्तराखंड में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को लेकर बवाल थम नहीं रहा है। एक तरफ जहां हाई कोर्ट ने फिल्म को लेकर दाखिल याचिका खारिज कर दी, वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि फिल्म की रिलीज को लेकर जिलों के जिलाधिकारी और एसएसपी कानून व्यवस्था की स्थिति के लिहाज से निर्णय लेंगे। बहरहाल, शुक्रवार सायं तक राज्य के सात जिलों में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जा चुकी थी। इनमें पौड़ी, उधमसिंह नगर, नैनीताल, देहरादून, अल्मोड़ा, हरिद्वार और टिहरी शामिल हैं।

 

error: Content is protected !!