violenceलखनऊ।
गोकशी की सूचना के बाद बुलंदशहर के स्याना में भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर स्याना सहित दो लोंगों की मौत के मामले में सरकार का एक्शन शुरू हो गया। एसआइटी के अध्यक्ष एडीजी इंटेलिजेंस एसबी शिरोडकर की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया गया है। इसके पहले स्याना के सीओ और चौकी इंचार्ज को हटाया गया था।

 

एसएसपी बुलंदशहर केबी सिंह को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी बुलंदशहर भेजा गया है जबकि डीजीपी कार्यालय से एआर कुमार को एसपी सीतापुर के पद पर भेजा गया है। बुलंदशहर जिले में हिंसा के लिए शिरोडकर कमेटी ने केबी सिंह की भूमिका पर सवाल उठाया था।

 

शिरोडकर की रिपोर्ट पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्य प्रकाश शर्मा के साथ चिंगरावठी पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेश कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। इन दोनों पर क्षेत्र में बिगड़ी स्थिति में संभालने में नाकाम रहने का आरोप है। सत्यप्रकाश शर्मा को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मुरादाबाद भेजा गया है जबकि सुरेश कुमार को  ललितपुर भेजा गया है।

 

गिरफ्तारी अभियान तेज

बुलंदशहर मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद अब गिरफ्तारी का अभियान भी तेज कर दिया गया है। अभी तक जीतू फौजी सहित पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि हिंसा भड़काने के मुख्य आरोपी योगेश राज को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है।

 

error: Content is protected !!