accidentफर्रुखाबाद नोवा सिटी से बिहार के नवगछिया जा रही मालगाड़ी के गार्ड कोच समेत दो डिब्बे शनिवार को पटरी से उतर गए। कमालगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर के पास हुए इस हादसे में गार्ड घायल हो गया जबकि मालगाड़ी के पहिये निकलने के साथ पटरी उखड़ गई। इस हादसे के चलते कानपुर-फर्रुखाबाद रूट पर रेल यातायात ठप हो गया है। कई ट्रेनें रद कर दी गईं जबकि कुछ ट्रेनों को मैनपुरी-इटावा के ट्रैक से रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि दुघर्टनाग्रस्त मालगाड़ी में नमक लदा हुआ है।

 

सुबह 5:02 बजे जब यह मालगाड़ी कमालगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, पूर्वी आउटर पर तेज झटके के साथ वैगन में पहिए का हब टूट गया। तेज आवाज के साथ वैगन और गार्ड का कोच पटरी से उतर गए और करीब 500 मीटर आगे तक खिंचते चले गए। दो पटरियां वैगन को फाड़ते हुए बाहर निकल गईं। इस दौरान धूल का गुबार छा जाने से अफरा तफरी मच गई।

 

दुर्घटना में कासगंज डिवीजन का गार्ड रमेश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। हादसे की सूचना पर एईएन अश्वनी कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। करीब सवा नौ बजे रेल दुर्घटना सहायता ट्रेन पहुंची। करीब 10 बजे मालगाड़ी को ट्रैक से हटाने के बाद पटरियों की मरम्मत शुरू की गई। अधिकारियों ने देर रात तक ट्रैक बहाल होने की उम्मीद जताई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!