श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार शाम 7:34 मिनट पर आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुये आईईडी से हमला किया। इस हमले में सेना के 9 जवान घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर हुआ है। सेना और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हो रही है। ये हमला तब हुआ जब सेना की बख्तरबंद गाड़ी यहां से गुजर रही थी। हमला इतना भयंकर था कि सेना के वाहन के परखच्चे उड़ गए।
बता दें कि जम्मू और कश्मीर में एक दिन पहले ही IED हमले का अलर्ट जारी किया गया था। जिसके बाद से ही सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया था। IED ब्लास्ट के बाद सेना ने आस-पास के इलाकों को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले पर बयान जारी करते हुए सेना ने कहा कि आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए हैं। सेना के मुताबिक सभी जवान सुरक्षित हैं और उन्हें हल्की चोटें आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने पुलवामा में हमले की अलर्ट की जानकारी भारत और अमेरिका से साझा की है। सूत्रों का कहना है कि आतंकी जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं। इनपुट अलर्ट मिलने के बाद जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया था। जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवान विशेष रूप से राजमार्ग पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका को बताया था कि दोबारा IED अटैक हो सकता है। सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर सभी सुरक्षाबल सतर्क हो गए। पाकिस्तान ने बताया कि साउथ कश्मीर में आतंकी हमला हो सकता है। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। कार सुसाइड बम के जरिए धमाका कर हमले को अंजाम दिया गया था। यह जगह, 14 फरवरी को हुये हमले वाली जगह से 27 किलोमीटर की दूरी पर है।
फोटो साभार आजतक