googleदिल्ली : Google ने अपने प्ले स्टोर से वायरस फैलाने वाले 22 ऐप्स हटा दिए हैं। ब्रिटेन की साइबर सिक्योरिटी कंपनी सोफोस द्वारा इन ऐप्स में वायरस होने की बात कहते हुए एक ब्लॉग पर पोस्ट लिखे जाने के बाद यह बड़ा कदम उठाय़ा गया है। कंपनी ने यह भी बताया था कि इन ऐप्स की वजह से यूजर्स के डेटा की बहुत ज्यादा खपत हो रही है।

 हटाए गए 22 एप्स में से 19 इसी साल प्ले स्टोर पर आए थे और काफी लोकप्रिय हो रहे थे। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को एंड्रॉयड यूज़र्स ने दो मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया है।

रिपोर्ट में बताया सोफोस ने अपनी जांच में पाया गया कि ये ऐप्स ANDAR  और CLICKR एड नेटवर्क एड नेटवर्क से जुड़े हैं। आम भाषा में कहें तो ये ऐप्स ऐड नेटवर्क पर फेक क्लिक करके रिवेन्यू जेनरेट करते हैं और फेक रिक्वेस्ट भेजते हैं।  यह एक संगठित मैलवेयर हो जो पूरे एंड्राइड सिस्टम को बहुत अधिक हानि पहुंचाता है।

गूगल ने पिछले हफ्ते अपने बयान में कहा था, “हम अपने प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी और दुर्भावनापूर्ण व्यवहार को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं।” गूगल ने यह बयान CM File Manager और कीका की-बोर्ड को प्ले स्टोर से हटाने के बाद दिया था।

 

ये हैं प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप्स

स्नेक अटैक, शेप सॉर्टर, मैग्निफिये, पार्केल फ्लैशलाइट, मैथ सॉलवर, टेक अ ट्रिप, जॉइन अप, ज़ॉम्बी किलर, स्पेस रॉकेट, नियॉन पॉन्ग, जस्ट फ्लैशलाइट, टेबल सॉसर, क्लिफ डाइवर, बॉक्स स्टैक, जेली स्लाइस, एके ब्लैकजैक, रुलेट मेनिया, एनिमल मैच, कलर टाइल्स, पेयर ज़ैप, हेक्सा फॉल और हेक्सा ब्लॉक्स।

error: Content is protected !!