aonla newsआँवला (बरेली)। आंवला में चोर बेखौफ हैं। रविवार अल सुबह पक्का कटरा मुख्य सर्राफा बाजार में एक दुकान का शटर उखाड़कर तिजोरी ही ले गये। सूचना पर व्यापारियों का हुजूम दुकान पर एकत्र हो गया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। इस घटना से व्यापारियों में रोष है। सीओ और कोतवाल ने पहुंचकर काफी देर तक चोरों की तलाश में काम्बिंग भी की। घटनास्थल पर पहुंचकर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना पहले एकत्रित व्यापारियों से बात की। फिर उन्होंने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को घटना की जानकारी दी। इस पर एसपी ग्रामीण भी वहां पहुंच गये।

…और तिजोरी ले उड़े चोर

पीड़ित सर्राफा व्यापारी प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दुकान के ऊपर ही उनका आवास है। सुबह करीब 5 बजे उन्हें शटर तोडने की आवाजें सुनाई दी तो उन्होनें छत से नीचे झांककर देखा। वहां कुछ अज्ञात लोग सब्बल से दुकान का शटर उठा रहे थे। उन्हांने शोर मचाया, तो चोरों ने ऊपर की ओर तमंचे तान दिये, इससे वह घबरा गए। चोर दुकान में रखी तिजोरी जिसमें नकदी सहित लाखों रूपए के सोने चांदी के जेबर और कागजात थे, को बुलोरो गाड़ी में रखकर भाग गए।

aonla news
घटनास्थल पर एकत्र पालिकाध्यक्ष एवं व्यापारी।

घटना से मौके पर पहुंचे पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि नगर में पुलिसिंग कमजोर है। अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। अल सुबह ऐसी वारदात से जनता में भय व्याप्त है। घटना की जानकारी पुलिस द्वारा एसपीआरए को भी नहीं दी गई यह इनकी निष्क्रियता की पोल खोलती है।

आंवला कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सूचना मिलने पर मैं तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा। जानकारी मिल रही है कि इसमें बदांयू का गैंग शामिल है। शीघ्र हम घटना का खुलासा कर देंगे।

error: Content is protected !!