नई दिल्ली। आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ हीएनडीए से अलग होने की घोषणा कर दी है। सोमवार को यह घोषणा करते हुए कुशवाहा ने प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी व अन्य भाजपा नेताओं के साथ ही जदयू नेता व बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। कहा- ये यह सभी जनता को और मेरी पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हैं।  

प्रधानमंत्री नगेंद्र मोदी के साथ चार साल से ज्यादा वक्त तक सरकार में रह चुके कुशवाहा उन पर काफी हमलावर नजर आए। कहा- पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए काफी आश्वासन दिया था। हमें भरोसा दिलाया था कि बिहार के अच्छे दिन आएंगे। स्पेशल पैकेज की बात की गई लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।

कुशवाहा ने कहा कि केद्र में एनडीए की सरकार आने पर जातीय जनगणना करने की बात हुई थी। सरकार बनने के बाद कहा गया कि इसमें कुछ गड़बड़ियां हैं जिन्हें ठीक किया जा रहा है। लेकिन, उसे अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है। हालत यह है कि अब तो जातीय जनगणना का काम ही बंद कर दिया गया है।  इस काम में करोड़ों रूपये खर्च किए गए। अगर जातीय जनगणना को प्रकाशित किया जाता तो पिछड़ी जातियों के विकास को लेकर काम किया जा सकता था। ऐसा नहीं किया गया। इस अन्य पिछड़ा वर्ग  हुआ महसूस कर रहा है।

error: Content is protected !!