नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर 58 साल बाद फिर से ट्राम दौड़ेगी। केजरीवाल सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। इलेक्ट्रिक ट्राम चलाने के लिए  रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत चांदनी चौक-लालकिलासे फतेहपुरी मस्जिद तक सड़क के सेंट्रल वर्ज को 3.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इतनीचौड़ाई में सेंट्रल वर्ज पर जितने भी बिजली के खंभे हैं, उन्हें बीच में शिफ्ट किया जाएगा।ट्राम दिल्ली के पुराने इलाकों जैसे जामा मस्जिद, गुरद्वारा शीशगंज, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला व अन्य जगहों को जोड़ेगी।

दरअसल दिल्ली सरकार चांदनी चौक के ऐतिहासिक गौरव को यहां के पुनर्विकास के जरिये फिर बहाल करना चाहती है। ट्राम चलने पर चांदनी चौक घूमने, खरीदारी करने या सामान बेचने आने वाले लोगों को अब ट्रैफिक जाम से जूझना नहीं पड़ेगा. बेहतर पुनर्विकास से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हाई कोर्ट के आदेश के बाद चांदनी चौक में एक दिसंबर से रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। अंग्रेजों ने दिल्ली में 1908 में पहली बार ट्राम की शुरुआत की थी। बढ़ते जाम की

error: Content is protected !!