Big B distributed cheques to the families of pulwama matyrs

अमिताभ बच्चन ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों की आर्थिक सहायता घोषणा की थी। अब अमिताभ बच्चन ने अपने इस वादे को भी पूरा कर दिया है।


बिग बी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के परिवारों को मुंबई बुलाया और 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। यह कार्यक्रम मुंबई में रखा गया था। इस दौरान उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बेटे अभिषेक बच्चन मौजूद रहे। इसके साथ ही पुलिस के कुछ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। ब्लॉग में उन्होंने परिवारों का दर्द बयां करते हुए लिखा, ‘वो उदास होकर आए.. उनके चेहरों पर जिंदगी की निरर्थकता थी। उन्होंने अपने अपनों को खोया है… पति, घर का बेटा… कुछ महिलाएं बच्चों के साथ आईं, कुछ मां बनने वाली हैं। ये उन 40 बहादुर जवानों के परिवार हैं, जिन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी।’ अमिताभ बच्चन ने बताया कि परिवारों के नाम और पता जानने में उन्हें थोड़ा समय लग गया, लेकिन उनके प्रयास सफल रहे।

By vandna

error: Content is protected !!