एयर इंडिया अब सिर्फ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ही यात्रियों को नॉनवेज फूड उपलब्ध कराएगी। अधितकर बड़ी एयरलाइंस अपने विमानों में शाकाहारी और मांसाहारी खाने का विकल्प देती हैं।
नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में मांसाहारी भोजन बंद कर दिया गया है। आर. पार्थिपन के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि लागत कम करने, अपव्यय घटाने, सेवा में सुधार लाने और भोजन पहचानने में गड़बड़ी होने की किसी भी संभावना से बचने के लिए यह फैसला किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ऐसा करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
सिन्हा ने कहा कि घरेलू उड़ानों में मांसाहारी भोजन 20 जून, 2017 से ही बंद कर किया जा चुका है। यह पूछे जाने पर कि क्या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी ऐसा करने की कोई योजना है तो मंत्री ने कहा- जी नहीं।’
कुछ अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों की उड़ानों में यात्रियों द्वारा अपनी धार्मिक आस्था के अनुरूप खाना बुक कराने की सुविधा काफी प्रचलित है। विमान में सफर करने से पहले ही यात्री खाना बुक करा सकते हैं। इसके उलट दुबई की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स की फ्लाइट्स में ‘हिंदू मील’ नहीं देने का ऐलान करते हुए अपने मेन्यू से इसे हटाने का फैसला किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एमिरेट्स ने यह भी कहा है कि हिंदू कस्टमर एडवांस में क्षेत्रीय शाकाहारी आउटलेट्स से अपना खाना बुक कर सकते हैं। अधितकर बड़ी एयरलाइंस अपने विमानों में शाकाहारी और मांसाहारी खाने का विकल्प देती हैं। खासकर उन यात्रियों के लिए जो बीफ या पोर्क नहीं खाते। एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के मेन्यू में भी धार्मिक भोजन का विकल्प होता है।