अपनी सीट परखड़े होकर हंगामा करने वाले सांसदों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जबकि वेल में जाकर हंगामा करने वाले सांसदों को निलंबित कर दिया जाएगा।
नई दिल्ली। संसद सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही में हंगामा करना आम बात होगई है। टीवी पर आपने ऐसे द़ृश्य खूब देखे होंगे। अब इस पर लगाम लग सकती है। दरअसल,लोकसभा रूल्स कमेटी ने एक बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अपनी सीट पर खड़े होकर हंगामा करने वाले सांसदों पर कड़ी कार्रवाईकी जाएगी जबकि वेल में जाकर हंगामा करने वाले सांसदों को निलंबित कर दिया जाएगा।
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस निर्णय को अगली लोकसभा पर छोड़ने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन लोकसभा रूल्स कमेटी ने उसे दरकिनार कर यह फैसला किया है।