भारती एयरटेल ने दावा किया है किलाइसेंस्ड एसिस्टेड एक्सेस (एलएए) प्रौद्योगिकी की बदौलत उसने यह सफलता हासिल कीहै।
नई दिल्ली। अगर आपभी इंटरनेट की धीमी स्पीड या फिर वीडियो कॉलिंग में इंटरनेट की सही स्पीड न मिलने केकारण परेशान और खीजते रहते हैं तो आपको जल्द ही राहत मिलने वाली है। दरअसल टेलीकॉमकंपनी भारती एयरटेल और स्वीडन की दूरसंचार उपकरणकंपनी एरिक्सन ने एक नई तकनीक के जरिये स्मार्टफोन पर लाइव परीक्षण के दौरान 500 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की डाउनलोडरफ्तार हासिल करने का दावा किया है।
बंद कमरे में मिली 500 एमबीपीएस की स्पीड
एयरटेल और एरिक्सनकी तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि परीक्षण के दौरान बंद कमरे(इंडोर) में भी स्मार्टफोन पर 500 एमबीपीएस की डाटा डाउनलोड रफ्तार हासिल की गई। बंद कमरे से बाहर (आउटडोर) 400 एमबीपीएस की रफ्तार हासिल हुई। यह परीक्षणदिल्ली-एनसीआर में किया गया। दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से लाइव 4G नेटवर्क पर देश का लाइसेंस्ड एसिस्टेड एक्सेस(एलएए) प्रौद्योगिकी का पहला परीक्षण किया।एलएए के तहत पांच गीगाहर्ट्ज बैंड में बिना लाइसेंसवाले स्पेक्ट्रम का लाइसेंस वाले स्पेक्ट्रम के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।