मक्कल निधिमय्यम (एमएनएम) के मुखिया कमल हासन ने इससे पहले घोषणा की थी कि उनका दल तमिलनाडु विधानसाभाकी 20 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी खम ठोकसकता है।

नई दिल्‍ली : फिल्म अभिनेता से नेता बने दक्षिण भारतीय फिल्मों केसुपरस्टार कमल हासन ने शनिवार को घोषणा की कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव जरूरलड़ेंगे। इससे पहले उन्होंने घोषणा की थी किउनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) तमिलनाडु के 20 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में भी मैदान में उतरने का फैसला कर सकती है। ।

कमल हासन ने अक्‍टूबर मेंकहा था कि उनकी पार्टी 20 सीटों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित हो जाने केबाद चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम फैसला करेगी। इनमें 18 ऐसी सीटें विधायकों कोअयोग्य ठहराये जाने से खाली हुई हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने सत्तारुढ़ पार्टी के 18 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने को अक्‍टूबर में बरकराररखा था और इन निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। येविधायक टीटीवी दिनाकरण के समर्थक हैं। इन सीटों के अलावा तिरुवरूर सीट द्रमुक केशीर्ष नेता एम. करुणानिधि जबकि तिरुपरानकुंडरम सीट अन्नाद्रमुकके एके बोस

error: Content is protected !!