केतीपुरा मोहल्ले के लक्ष्मण चौक पर दोसमुदायों के लोगों में किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए।
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सोमवार को सांप्रदायिक बवाल हो गया। इस दौरान दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। लाठी-डंडे व धारदार हथियार भी चले। इसमें दो सिपाहियों समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से पूरे शहर में तनाव फैल गया।
दरअसल, केतीपुरा मोहल्ले के लक्ष्मण चौक पर दो समुदायों के लोगों में किसी बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों
समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे व धारदार
हथियार चले। हिंसा में एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं। दो सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी शैलेष कुमार पांडेय, एएसपी
राजेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ दिलीप कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।