नई दिल्ली। तेलंगाना के जन्गम के रहने वाले बुस्सा कृष्णा पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भक्ति छाई हुई है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 6 फीट की मूर्ति 14 जून को उनके बर्थडे के मौके पर लगाई है। जिसका उन्होंने दूध के साथ अभिषेक भी किया। एएनआई के अनुसार, उन्होंने ट्रंप की मूर्ति के सामने रोज पूजा-अर्चना करने की बात भी कही है।

वैसे तो देश में कई विवादास्पद शख्सियतों की पूजा और मूर्ति लगाने की खबर अक्सर चर्चा में रहती है। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की मूर्ति लगा कर पूजा करने वाले बुस्सा कृष्णा की खबर हैरान करने वाली है। जहां एक तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भारत के खिलाफ टैक्स छूट खत्म करने और अनिवासी भारतीयों के जॉब कम करने का आरोप लगता रहा है। वहीं, दूसरी ओर देश का एक नागरिक ट्रंप को अपना भगवान मान कर आम लोगों को अचरज में डाल रहा है।


तेलंगाना राज्य के रहने वाले कृष्णा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप किसी भगवान से कम नहीं है।
राष्ट्रपति ट्रंप के इस अनोखे भक्त ने 14 जून को उनका बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। इस दौरान उनकी मूर्ति का दूध के साथ अभिषेक भी किया।

By vandna

error: Content is protected !!