रोस का नाम बदलकर सुभाषचंद्र बोस द्वीप, नील का नाम शहीद द्वीप और हैवलॉक का नाम स्वराज द्वीप किया जाएगा। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चल रही शहर-जिलों का नाम बदलने की बयार सुदूर बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान-निकोबार द्वीप समूहतक पहुंच गई है। जी हां, केंद्र सरकार अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के तीन द्वीपों के नाम बदलने कीतैयारी में है।

सूत्रों के अनुसार इन तीन द्वीपों में रोस, नील और हैवलॉक शामिल हैं। रोस का नाम बदलकर सुभाषचंद्र बोस द्वीप, नील का नाम शहीद द्वीप और हैवलॉक का नाम स्वराज द्वीप किया जाएगा। 

error: Content is protected !!