दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक नकली शिक्षा परिषद का पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नकली मार्कशीट बेचकर अब तक करीब 55 हजार बच्चों की जिंदगी खराब कर देने वाली नकली शिक्षा परिषद का खुलासा किया है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस रैकेट के कथित सरगना अल्ताफ राजा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के साथ ही गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में एक साथ यह कार्रवाई की गई।
दो हजार से 10 हजार में बेचते थे मार्कशीट
दिल्ली हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड के नाम से चल रहा यहा बोर्ड यह बच्चों के अभिभावकों से रुपये लेकर उन्हें फर्जी मार्कशीट दे रहा था। 2000 से लेकर 10 हजार रुपये में 10वीं और 12 वीं की नकली मार्कशीट दी जा रही थी। पुलिस के अनुसार यह नकली एजुकेशन बोर्ड देशभर के करीब 55 हजार फर्जी मार्कशीट बेच चुका है। इस मामले में करीब 200 स्कूल और और संस्थान आपराध शाखा के रडार पर हैं जो इस बोर्ड के साथ जुड़े थे। इस फर्जीवाड़े के खेल करीब 26 स्कूलों पर अपराध शाखा की गाज गिर सकती है। दरअसल, कुछ अभिभावकों और मुखबिर से मिले इनपुट के बाद अपराध शाखा के एक अधिकारी ने फर्जी छात्र का अभिभावक बन इस गैंग से मार्कशीट की बात की। इस पर 10वीं और 12वीं की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह की परतें खुलती च