इससे पहले नए नियम लागू होने की तारीख  29 दिसंबर थी और केबल टीवी की दरो में  50-60 फीसद का इजाफा होना था।

नई दिल्ली। टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने नए केबल टीवी नियमों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले नए नियम लागू होने की तारीख 29 दिसंबर तय की गई थी और केबल टीवी की दरों में 50-60 फीसद का इजाफा होना था। ट्राई ने सभी केबल ऑपरेटर्स, ब्रॉडकास्टर्स और उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी दे दी है कि नए केबल टीवी नियमों को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। यह रोक कब तक रहेगी इसकी कोई तारीख अभी नहीं दी गई है। जाहिर है कि नए नियमों को लागू करने की योजना अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दी गई है।

ट्राई ने कहा है कि अब नया ‘माइग्रेशन प्लान’ लाया जाएगा जिससे केबल टीवी ऑपरेटर्स, ब्रॉडकास्टर्स और उपभोक्तओं को बदलाव करने में आसानी होगी। इस योजना के कार्यान्वयन के समय टीवी सेवाओं में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। यह कार्यान्वयन अच्छे से हो सके इसके लिए नए विस्त़ृत माइग्रेशन प्लान पर काम किया जा रहा है।

error: Content is protected !!