बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर

बरेली। जैसे-जैसे लोगों में सेल्फी की ललक बढ़ रही है, भारतीय सेना से लेकर मंदिर तक सभी लोगों से जुड़ने के लिए सेल्फी जोन बना रहे हैं। सेना की बर्दी में सेल्फी आपने कई बार देखी और ली होंगी, अब बारी है भक्तिमय सेल्फी की। पूजा-पाठ से इतर पीताम्बर में सेल्फी की बात ही निराली है। आपको यह मौका दे रहा है बरेली का बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर। यहां स्त्री और पुरुष दोनों के लिए एक सेल्फी जोन बनाया गया है। भक्तों में इसका क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में शिवालय के पास यह सेल्फी जोन बनाया गया है। इस सेल्फी जोन में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग सेल्फी जोन बना है। इस सेल्फी जोन में दोनों के लिए अलग अलग कटआउट पीताम्बर प्रिण्ट में लगाये गये हैं। इस कटआउट पर गर्दन फिटकर जब सेल्फी लेते हैं तो पूरी तरह धार्मिक परिधान पहने हुए फोटो आता है। यह अपने तरह का विशेष अनुभव होता है जो आपको आपकी सनातन संस्कृति से जोड़ता है।

By vandna

error: Content is protected !!