रेलवे युवाओं को रोजगार का एक बड़ा अवसर दे रही है। उसने जूनियर इंजीनयर के विभिन्‍न पदों के लिए 13 हजार से ज्‍यादा रिक्तियां निकाली हैं।

नई दिल्‍ली। सशस्त्र बलों के बाद देश की सबसे बड़ी नियोक्ता भारतीय रेलवे नए साल में बंपर भर्ती करने जा रही है। उसने हाल ही में जूनियर इंजीनियर के 13,000 से अधिक विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। रेलवे ने बीते वर्ष भी एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।

विज्ञप्ति के अनुसार जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन को जरूरी जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

किस पद पर निकली भर्तियां
जूनियर इंजीनियर 12844

केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्‍टेंट 387

डिपो मैटीरियल सुपरीटेंडेंट 227

जूनियर इंजीनियर (इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी) 29

जरूरी जानकारी

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन खुलने की तिथि — 2 जनवरी 2019 को सुबह 10 बजे।
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन बंद की तिथि — 31 जनवरी 2019 को रात 11.59 बजे।
ऑफलाइन भुगतान बंद होने की तिथि — 4 फरवरी 2019 को दोपहर एक बजे।
ऑनलाइन भुगतान बंद होने की तिथि — 5 फरवरी 2019 को रात 10 बजे।
सभी प्रकार से आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तिथि — 7 फरवरी 2019 को रात 11.59 बजे।
 कंप्‍यूटर आधारित टेस्‍ट की पहली स्‍टेज – अप्रैल-मई 2019 के दौरान नियत समय पर।

अधिकतम आयु सीमा –33 वर्ष

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https:/t./co/AtG9jk2srA

https:/t./co/moGob8NwGM

error: Content is protected !!