गृह मंत्रालय के अनुसारआतंकियों को समुद्र के रास्ते भारत में दाखिल होने के लिए पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी गुट भारत के खिलाफ समुद्री जेहाद की तैयारी कर रहे हैं। समुद्र के रास्ते भारत में दाखिल होने के लिए आतंकियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। ख़ुफ़िया एजेंसियो को हाल ही में इस तरह के इनपुट मिले थे।
दरअसल खतरा कई तरफ से है। एक तरफ जहा भारत के खिलाफ समुद्री जिहाद की तैयारी की जा रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के साथ-साथ LOC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल के पार बड़े पैमाने में पाकिस्तानी सेना के मूवमेंट को देखा गया है। ख़ुफ़िया एजेंसियो ने आशंका ज़ाहिर की है कि पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) कई इलाकों में सक्रिय है। आशंका जताई गई है कि बैट के दस्ते भारतीय सेना के बंकरों को निशाना बना सकते हैं। पाक सेना के लाइट कमॉडों बटालियन के 25एसएसजी कमांडो को मुजाहिद बटालियन के साथ शीनी पोस्ट पर तैनात गया है।
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान पिछले 15 दिनों में चार बार बैट एक्शन कर चुका है। अब तक नौगाम, पुछ, तंगधार और केरन सेक्टर में साजिश रचती रही पाकिस्तानी सेना इस बार केजी सेक्टर में साजिश का तानाबाना बुन रही है।