इज़्जतनगर थाने के अहलादपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे हुई इस मुठभेड़ के बाद पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर में नाकाबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बरेली। सर्राफ व उसके दो कर्मचारियों से करीब 15 लाख की लूट करने वाले आधा दर्जन बदमाशों में से दो को पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही मुठभेड़ में मार गिराया। इज़्जतनगर थाने के अहलादपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे हुई इस मुठभेड़ में घायल हुए इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल व सिपाही प्रवीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। शहर में नाकाबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

मारे गए दोनों बदमाशों की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हुई थी। घटनास्थल पर एक थैला भी मिला है जिसमें लूट की रकम बरामद होने की बात कही जा रही है। मुठभेड़ के बाद एसएसपी मुनिराज जी समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। एडीजी प्रेमप्रकाश ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

कोहाड़ापीर में वारदात कर भागे थे बदमाश

अहलादपुर चौकी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों समेत आधा दर्जन बाइक सवारों ने सोमवार सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्त इलाके कोहाड़ापीर में ऑटो पर फायरिंग कर सर्राफ के भाई व नौकरों से 15 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार, शास्त्री नगर में रहने वाले अनूप अग्रवाल की आलमगिरीगंज में दुकान है। सुबह 5.30 बजे उन्होंने चचेरे भाई बबलू तथा नौकर कांता प्रसाद और सुमित को घर बुलाकर दो बैग दिए थे। तीनों को आलाहजरत एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। अनूप अग्रवाल के मुताबिक दोनों बैंगों में 7.50-7.50 लाख रुपये थे। तीनों ऑटो से बरेली जंक्शन जा रहे थे। कोहाडापीर के पास दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर ऑटो पर फायरिंग कर दी और ऑटो में पीछे रखे बैग लूट लिए। सुमित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके माथे पर गोली मार दी। चद मिनट में ही वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। बबलू और कांता प्रसाद ऑटो को सीधे रामपुर गार्डन के एक अस्पताल ले गए और सुमित को भर्ती कराया।

सुबह-सुबह लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एडीजी प्रेमप्रकाश, एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी अभिनदंन सिंह, सीओ कुलदीप कुमार व इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल ने घटनास्थल का जायजा लिया। पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। कुछ घंटों बाद ही इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। क्रॉस फायरिंग में दो बदमाश मारे गए जबकि अन्य बचकर भाग निकले। गोली लगने से इंस्पेक्टर गीतेश कपिल व सिपाही प्रवीन घायल हो गए। घटना के बाद शहर सभी थाना क्षेत्रों में अलर्ट जारी करने के साथ ही नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बचकर भाग निकले बदमाशों की

error: Content is protected !!