नई दिल्ली। प्लास्टिक मनी के इस दौर में भी यदि आपको एटीएम कार्ड को हर वक्त अपने साथ रखना झंझट का काम लगता है तो यह खबर खास आपके लिए है। देश का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इसके लिए एटीएम कार्ड का विकल्प लेकर आया है। यानी ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए मोबाइल फोन में योनो एप (Yono App) का होना आवश्यक है। एसबीआई ने शुक्रवार को पूरे देश में 16500 एटीएम में यह सेवा शुरू कर दी है।
सबसे जरूरी बात कि यह सुविधा हर किसी एटीएम में नहीं मिलेगी। यह सुविधा एसबीआई के सिर्फ उन्हीं एटीएम पर मिलेगी जिन पर योनो कैश का स्टिकर लगा होगा। आप जब ऐसे एटीएम में नकदी निकालने के लिए जाएंगे तो मशीन में एटीएम कार्ड डालने की जरूरत नहीं है। आप योनो एप पर नकद निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके जरिये लेनदेन के लिए छह अंकों का योनो कैश पिन सेट करना होगा। ग्राहकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से छह अंकों का रेफरेंस नंबर मिलेगा। अगले 30 मिनट के भीतर नजदीकी योनो कैश प्वाइंट पर पिन और प्राप्त रेफेरेंस नंबर दोनों को देकर नकदी निकाली जा सकती है।
ऐसे निकालें नकदी
बिना कार्ड के रुपये निकालने के लिए आपके मोबाइल फोन (हैंडसेट) पर भारतीय स्टेट बैंक का योनो ऐप होना जरूरी है। एटीएम के स्क्रीन पर योना कैश विकल्प चुनना होगा और मैसेज के जरिए मिले ट्रांजेक्शन नंबर को एंटर करना होगा। इसके बाद निकाली जाने वाली धनराशि और 6 डिजिट का पिन नंबर डालना होगा। पिन डालने पर नकदी मिल जाएगी।