लखनऊ। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की नीति पर चलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो जेल अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, प्रदेश की जेलों में कैदियों के मौजमस्ती करने और अनियमितताओं के कई मामले सामने आए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने बेहद सख्त अधिकारी माने जाते रहे आनंद कुमार को हाल ही में महानिदेशक (डीजी) जेल बनाया था। आनंद कुमार ने यह कार्यभार संभालते ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को यह कठोर कार्रवाई की। ये दोनों जेल अधिकारी निलंबित चल रहे थे।

जिन अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के समय जेलर रहे उदय प्रताप सिंह और मेरठ जेल में स्टिंग आपरेशन प्रकरण में आरोपों से घिरे डिप्टी जेलर धीरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं।

आपको याद होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हही लोक भवन में गृह और सचिवालय प्रशासन की समीक्षा बैठक में ही स्पष्ट कर दिया था कि अब वह नकारा और भ्रष्ट अधिकारियों को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं।

error: Content is protected !!