लंदन। मौजूदा दौर में भारत में सबसे ताकतवर नेता के तौर पर स्थापित हो चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी धाक जमायी है। मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका “ब्रिटिश हेराल्ड” के एक पोल में पाठकों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान चुना है। इस पोल में 25 से ज्यादा हस्तियों को शामिल किया गया जिसमें दुनिया के अन्य ताकतवर नेताओं जैसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी जगह दी गई थी। लेकिन, जज करने वाले पैनल ने सबसे ताकतवर शख्स के चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नाम ही सामने रखे और उनके बीच ही वोटिंग हुई।
दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स का चुनाव करने के लिए केवल वोटिंग की आम प्रक्रिया का ही इस्तेमाल नहीं किया गया बल्कि “ब्रिटिश हेराल्ड” के पाठकों को वोट करने के लिए वन टाइम पासवर्ड दिया गया। इसका मकसद था कि कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा बार किसी भी नेता के लिए वोट नहीं कर सके। हैरान करने वाली बात ये भी रही कि भारी संख्या में वोटिंग के चलते वेबसाइट साइट क्रैश हो गई।
बीते शनिवार को वोटिंग खत्म होने तक नरेंद्र मोदी को पोल में सबसे ज्यादा 30.9 प्रतिशत वोट मिले और वह अपने प्रतिद्वंदियों व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग से काफी आगे रहे। दूसरे सबसे ताकतवर शख्स चुने गए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 29.9 प्रतिशत वोट मिले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 21.9 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर रहे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को मात्र 18.1 प्रतिशत वोट मिले। पोल जीतने के बाद नरेंद्र मोदी की फोटो “ब्रिटिश हेराल्ड” के जुलाई संस्करण के कवर पेज पर प्रकाशित की जाएगी। यह अंक 15 जुलाई को जारी होगा।