प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के इस रवैये को भूलना नहीं चाहिए और किसी को भूलने भी नहीं देना चाहिए।

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस को घेरा। कहा- कांग्रेस नहीं चाहती है कि अयोध्या मामले का हल निकले, इसीलिये वह अपने वकीलों के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डाल रही है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के इस रवैये को भूलना नहीं चाहिए और किसी को भूलने भी नहीं देना चाहिए। साथ दी भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे कांग्रेस के इस रवैये के बारे में जनता को बताएं।

शनिवार को समापन सत्र में नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर पूरी तरह हमलावर थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस केवल विरोध के लिए विरोध कर रही है। हम अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का प्रस्ताव लाए तो कांग्रेस ने उसका विरोध किया। हम तीन तलाक खत्म करने के लिए बिल लाये तो कांग्रेस ने उसका भी विरोध किया। हम नागरिकता संशोधन विधेयक लाए तो वह फिर विरोध कर रही है। वह यह भी नहीं चाहती कि अयोध्या मामले का कोई हल निकले। 

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण एक प्रमुख मुद्दा होने की उम्मीद है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू संगठन समेत हिन्दूवादी संगठन राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!