बरेली। बरेली शहर के बीचोंबीच चौपला चौराहे के निकट से जा रही गैस पाइपलाइन में रविवार रात आग लग गयी। आग की लपटें देखकर उसकी प्रचण्डता का अंदाजा दूर से ही लगाया जा सकता था। बताया जाता है कि कुछ लोग चौपला चौराहे के निकट एक पेड़ के पास अलाव जलाने को एकत्र हुए। वहीं से भूमिगत जा रही सीएनजी गैसपाइप लाइन में लीकेज थी जिसने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने कई फुट क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।
चौपला चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों और नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना करीब सवा नौ बजे की बतायी जाती है। दस बजे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंच सकी। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सकता। हालांकि आग पर काबू पाने में फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।